नैनीताल । सोमवार की रात ताड़ीखेत ब्लॉक के नौगांव निवासी 30 वर्षीय एक युवक को गुलदार ने अपना शिकार बना दिया । युवक का शव मंगलवार की दोपहर में गांव से एक किमी दूर नौले के पास झाड़ियों में बरामद हुआ । घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम गांव पहुंची है और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है ।
नौगांव के ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार सुबह जब प्राइमरी स्कूल कनोलीखाल के बच्चे और शिक्षक स्कूल जा रहे थे तो उन्होंने स्कूल के पास खून के निशान देखे। इसके बाद उन्होंने गांव में लोगों को इसकी जानकारी दी। गांव के राजेंद्र सिंह मावड़ी ने बताया कि खून के निशान मिलने पर गांव के लोगों ने आसपास देखा। इस दौरान कही चप्पल और कहीं कपड़े मिले। बाद में नौले के पास झाड़ियों में एक शव मिला। शव की शिनाख्त गांव के जगदीश चन्द्र असनोड़ा के रूप में की गई। वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा ने बताया कि शव को देख कर लग रहा है कि गुलदार ने ही युवक को मारा है। मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेजा जा रहा है।
बताया गया है कि जगदीश शाम को निकटवर्ती बाजार गया था। शायद शाम को घर लौटते वक्त उसे गुलदार ने अपना शिकार बना दिया हो । जगदीश घर में अकेले रहता था ।