हाईकोर्ट में जजों की संख्या 9 हुई । 2 पद अब भी रिक्त ।
नैनीताल । उत्तराखंड हाईकोर्ट के नव नियुक्त न्यायधीश आलोक मेहरा को शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश जी.नरेंद्र ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। न्यायमूर्ति आलोक मेहरा के शपथ ग्रहण के बाद हाईकोर्ट में जजों की संख्या 9 हो गई है। हाईकोर्ट में अब भी जजों के 2 पद रिक्त हैं ।
शुक्रवार को मुख्य न्यायधीश की कोर्ट में हुए शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत में रजिस्ट्रार जनरल कहकहां खान ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की ओर से जारी वारंट व विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना पढ़ी । जिसके बाद न्यायमूर्ति आलोक मेहरा ने शपथ ग्रहण की ।
शपथ ग्रहण समारोह में उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति रविन्द्र मैथानी, न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा , न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल व न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित, सेवानिवृत्त न्यायधीश जेसीएस रावत, राजेश टंडन, बीएस वर्मा, लोक पाल सिंह, प्रमुख सचिव न्याय प्रदीप पंत, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव प्रदीप मणि,महाधिवक्ता एसएन बाबूलकर, मुख्य स्थायी अधिवक्ता सीएस रावत, शासकीय अधिवक्ता अमित भट्ट, बार एसोशिएशन के अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता, बार कांउसिल अध्यक्ष डॉ. महेंद्र पाल, वरिष्ठ अधिवक्ता अवतार सिंह रावत, एमसी कांडपाल, बीपी नौटियाल, पूर्व अध्यक्ष बार एसोशिएशन डीसीएस रावत, सैय्यद नदीम मून,एम बी सिंह सहित न्य़ायमूर्ति आलोक मेहरा के पारिवारिक जन, रिश्तेदार समेत अन्य मौजूद रहे ।
न्यायमूर्ति आलोक मेहरा उत्तराखंड हाईकोर्ट की स्थापना के समय से ही हाईकोर्ट में वकालत कर रहे हैं। फरवरी 1972 में नैनीताल में जन्मे न्यायमूर्ति आलोक मेहरा के पिता स्व . गोपाल सिंह मेहरा जाने माने अधिवक्ता रहे। न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की हाईस्कूल तक की शिक्षा नैनीताल के सेंट जोजफ कॉलेज से व इंटरमीडिएट की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज नैनीताल से हुई। जबकि स्नातक व स्नातकोत्तर उन्होंने एम बी पी जी कॉलेज हल्द्वानी से किया। लॉ की डिग्री उन्होंने 1998 में केम्पस लॉ सेंटर दिल्ली विश्व विद्यालय से किया। उत्तराखंड हाईकोर्ट का जज नियुक्त किये जाने पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।
उनके शपथ ग्रहण समारोह में नैनीताल ,हल्द्वानी सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे । जिससे मुख्य न्यायधीश कोर्ट खचाखच भरा हुआ था ।