नैनीताल । पॉलिटेक्निक से गैरीखेत को जाने वाले पैदल मार्ग में विगत रात्रि पुनः भारी बोल्डर गिरे हैं । जिससे यह रास्ता अब पैदल चलने लायक भी नहीं है ।

 

दूसरी ओर बजून से जाने वाले सड़क मार्ग में दुदिला के पास विगत रात्रि भारी मलवा आया है और यहां पर करीब 250 मीटर सड़क मलवे में दब गई है । जिससे यहां से भी जान जोखिम में डालकर लोग आवाजाही कर रहे हैं । प्रशासन ने यहां पर सड़क खोलने के लिये जे सी बी लगाई है । ताकि लोगों के पैदल आने जाने लायक रास्ता हो सके । अधौड़ा,गैरीखेत,अक्सु आदि क्षेत्रों को जाने वाले रास्ते बाधित होने से यहां के ग्रामीणों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । यहां से लोग रोज नैनीताल रोजगार के साथ ही अन्य कार्यों के लिये आते हैं ।

 

ALSO READ:  सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक निर्णय : शिक्षकों की नियुक्ति और पदोन्नति के लिए टी ई टी अनिवार्य, सेवा में कार्यरत शिक्षकों को आंशिक राहत । लेकिन टी ई टी उत्तीर्ण करना होगा । लाखों शिक्षक होंगे प्रभावित ।

पॉलिटेक्निक से गैरीखेत अधौड़ा पैदल मार्ग में 3 दिन पहले भी बोल्डर गिरे थे । जिन्हें ग्रामीणों के साथ ही नारायननगर के सभासद भगवत रावत की सूचना पर लोक निर्माण विभाग के मजदूरों ने पैदल रास्ते से बोल्डर हटाये थे । लेकिन विगत रात्रि चट्टान से गिरे बोल्डरों से यह रास्ता बुरी तरह खराब हो गया है और रास्ता चलने लायक नहीं है ।

ALSO READ:  कर्मचारी नेताओं ने कुलपति प्रो.रावत को एफ़ एन ए, सम्मान मिलने पर दी बधाई ।

 

अधौड़ा के पूर्व प्रधान भवान सिंह मेहरा ने प्रशासन से शीघ्र इस मार्ग को ठीक करने की मांग की है ।

 

Ad Ad Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page