नैनीताल । मल्लीताल नयना देवी मंदिर के पास कई दशक पहले स्थापित भोटिया मार्किट को वर्तमान स्थान से पूरी तरह हटा कर नए स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है । पुराने भोटिया मार्किट के स्थान पर अब नयना देवी मंदिर का सौंदर्यीकरण कार्य होने हैं । यह कार्य मानस खण्ड मन्दिर माला परियोजना के तहत हो रहे हैं । जिसमें कई करोड़ रुपये की लागत आ रही है ।
वीडियो-:
नए स्थान पर शिफ्ट भोटिया मार्किट-: