नैनीताल । श्री राम सेवक सभा द्वारा  बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन किया गया ।

 

इस मौके पर आचार्य भगवती प्रसाद जोशी  एवं घनश्याम जोशी द्वारा पूजा एवं  वैदिक मंत्रों के साथ 19 बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न  कराया गया साथ ही पंडित भगवती प्रसाद जोशी द्वारा दीक्षा उपदेश एवं ज्ञान दिया गया । जिन बटुकों को जनेऊ संस्कार करने का मौका मिला उनमें देवांश, पृथ्वी नेगी , जय सिंह ,गौरव , दिव्यांश ,लक्ष्य ,ईशांत , नमन सह ,आदर्श  रावत ,हर्षित मिश्र, आदित्य बिष्ट, ऋषभ बिष्ट, जन्मेजय सिंह, अंकित, संकल्प तिवारी,  हिमांशु, रचित, शिवांश साह, हर्षित शर्मा शामिल रहे ।  बटुकों ने गणेश पूजन के साथ,भिक्षा भी मांगी तथा हवन के साथ कर्ण भेदन तथा  मुंडन संस्कार भी किया।

 इस धार्मिक आयोजन में श्रीरामसेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह, अशोक साह, महाससचिव जगदीश बावड़ी, बिमल साह, विमल चौधरी, देवेंद्र लाल साह , मुकेश जोशी, मुकुल जोशी,  हीरा रावत, गोविंद बिष्ट, प्रदीप बिष्ट, कमलेश ढूंढियाल, अमर साह सहित बटुकों के माता पिता एवं धर्म अनुरागीजन उपस्थित रहे । यज्ञोपवीत के पश्चात सभा द्वारा सभी को भोजन कराया गया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page