नैनीताल । नैनीताल नगर पालिका के अपर माल से सभासद पूरन सिंह बिष्ट को सोमवार को पालिकाध्यक्ष डॉ.सरस्वती खेतवाल ने शपथ दिलाई । पूरन सिंह बिष्ट, शपथ ग्रहण समारोह के दिन शपथ नहीं ले सके थे ।
सोमवार को पालिका सभाकक्ष में पालिकाध्यक्ष ने पूरन बिष्ट पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । इस कार्यक्रम में सभासद मुकेश जोशी मंटू, सपना बिष्ट,भगवत रावत,गजाला कमाल, मनोज साह जगाती,अंकित चन्द्रा,राकेश पवार, जीतेन्द्र पांडे जीनू, लता दफौटी,काजल आर्या,रमेश प्रसाद, गीता उप्रेती, शीतल कटियार,सुरेंद्र लाल उर्फ बाबूलाल सहित अन्य सभासद, कार्यालय अधीक्षक शिवराज सिंह नेगी, अवर अभियंता, लेखाकार, भाजपा नगर अध्यक्ष आनन्द बिष्ट, भूपेंद्र बिष्ट,उमेश भट्ट सहित कई अन्य लोग मौजूद थे ।