नैनीताल । मक्कार स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित 5 वीं विकास जोशी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता बुधवार से डी एस ए ग्राउंड में शुरू हो गई है । इस प्रतियोगिता का पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने उदघाटन किया ।

इस प्रतियोगिता का पहला मुकाबला कृष्णापुर इलेवन व इमर्जिंग इलेवन के बीच खेला गया । जिसमें कृष्णापुर इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 117 रन बनाए । जिसमें संदीप के 45 व सूरज के 28 रन शामिल हैं । इमर्जिंग इलेवन की ओर से रितिक व सौरभ ने 2-2 विकेट लिये । जबाव में इमर्जिंग इलेवन ने 7 विकेट के नुकसान ओर यह मैच जीत लिया । जिसमें रितिक के 30 व हर्षित के 28 रन शामिल हैं । कृष्णापुर की ओर से विक्की ने 3 व संदीप ने 2 विकेट लिए ।

ALSO READ:  लापता शिक्षक का शव मिलने से मचा हड़कंप ।

दूसरा मैच एफ सी सी व डोमिनेटर के बीच खेला गया । जिसमें एफ सी सी की टीम 59 रन ही बना सकी । जिसमें मदन के 20 व अनमोल के 15 रन शामिल हैं । डोमिनेटर की ओर से सौरभ ने 5 व दीपक ने 3 विकेट लिये । जबाव में डोमिनेटर ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया । जिसमें आदित्य के 14 व दीपक के 10 रन शामिल हैं । एफ सी सी की ओर से कमल ने 3 व मदन ने 1 विकेट लिया ।

ALSO READ:  दिवाली की रात घर की देहली में रखे दियों में पेशाब करने के आरोपी समीर की जमानत अर्जी जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने की खारिज ।

इन मैचों के अंपायर मुकुल आर्य,वंश कनौजिया,जनक बिष्ट,मनोज ढैला व स्कोरर प्रवीण, वरुण कुमार थे ।

प्रतियोगिता के उदघाटन अवसर पर विनय चौधरी,गोपाल बिष्ट,रवि, दरबान सिंह,शेर सिंह,जगदीश नेगी,जीत सिंह,कमाल खान,सिद्धार्थ सिंह, मदन गैड़ा सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page