नैनीताल । ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संगठन जनपद नैनीताल द्वारा जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल एवम जिला पंचायत राज अधिकारी Browser को ज्ञापन प्रेषित किया गया ।जिसमे 18 जनवरी से प्रांतीय संगठन उत्तराखंड द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया है।
संगठन के जिलाध्यक्ष आनन्द सिंह जलाल ने बताया कि कार्य बहिष्कार मांग ग्राम विकास विभाग एवम पंचायती राज विभाग का फक्शनल मर्जर के आदेशों का विरोध करना मुख्य है ।
इसके अलावा त्रि स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में जिला पंचायत राज अधिकारी के अधिकारों को सीमित किए जाने का विरोध किया गया।
उत्तराखंड पंचायत विकास अधिकारी संगठन को बिना विश्वास में लिए कोई भी मर्जर या आदेश स्वीकार्य नही होगा।
उक्त के क्रम में जनपद के समस्त विकास खंडों में दिनांक 18/01/2023 से अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार एवम धरना दिया जाएगा ।
विरोध ज्ञापन देने में जिला अध्यक्ष आनंद सिंह जलाल, महामंत्री विवेक पाल सिंह , कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश द्विवेदी , कानूनी सलाहकार यशवंत बोरा, प्रांतीय प्रतिनिधि दीपक बरगली आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।