अल्मोड़ा ।भैसियाछाना विकास खंड के ग्राम सभा बबुरियानायल के ग्रामीणों ने सोमवार को सड़क मार्ग की मांग को लेकर सिविल सोयम वन प्रभाग अल्मोड़ा के कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
ग्रामीणों का आरोप है कि वे बबूरिया नायल तक सड़क की मांग दो दशकों से कर रहे हैं ।लेकिन उनकी मांग कागजों में ही सिमटकर रह गई है। ग्राम प्रधान महेश बोरा ने कहा कि इस सड़क के सम्बंध में लगातार शासन प्रशासन को अवगत कराने के बाबजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई । जिस कारण बबुरियानायल ग्राम सभा के ग्रामीणों को धौलछीना आने जाने के लिए दस किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। जंगलों के रास्ते से होकर गुजरना यहां के ग्रामीणों के लिए चिंता का विषय है। जिससे बबुरियानायल ग्राम सभा
से पलायन हो रहा है । अभी तक 60परिवार यहां से पलायन कर चुके हैं।
लंबे समय से परेशान ग्रामीणों ने आज अल्मोड़ा वन विभाग के कार्यलय धरना प्रदर्शन करके जल्द से जल्द सड़क मार्ग के लिए उचित कार्रवाई के लिए मांग की।महेश बोरा ग्राम प्रधान ने बताया अगर विभाग इस सड़क मार्ग के लिए अपने स्तर उचित कार्रवाई नहीं की तो बबुरियानायल ग्राम सभा के ग्रामीण इस धरने प्रदर्शन को आगे और बढायंगे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में बैठने के लिए विवश होंगे ।