नैनीताल । गौनियारो गांव के युवक चंदन के हत्यारों का पता डेढ़ माह बाद भी न चलने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने सोमवार को गांव में जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा चंदन की हत्या कर शव खाई में फेंक दिया था लेकिन अभी तक पुलिस हत्यारों को ढूंढ नहीं सकी। बार बार पुलिस से कार्यवाही की मांग के बाद भी कुछ कार्यवाही नहीं हुई। ग्रामीणों ने तीन दिन के अंदर खुलासा न होने पर मुक्तेश्वर थाने में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करने का ऐलान किया। गौनियारों निवासी चंदन सिंह पहली जून को अपने ससुराल अमजड़ को निकला उसके बाद घर नहीं लौटा। 6 जून को अधौड़ा डूंगरी में चट्टान के नीचे खाई से ग्रामीणों को उसका अधजला शव मिला था। युवक का मुंह व शरीर जला और शरीर में चोट के निशान भी थे। 45 दिन बीतने के बाद भी पुलिस हत्यारों का पता नहीं लगा पाती है। यहां मृतक के पिता शिवराज सिंह, पान सिंह, भगवान सिंह, मां मोहनी देवी, होशियार सिंह, होशियार सिंह, हरक सिंह रावत, गणेश सिंह, मदन गौनिया, सुरेश गौनिया, कुशल गौनिया, नरेंद्र गौनिया, रूप सिंह, उमेद सिंह, कुशल सिंह, धन सिंह रावत, नन्दन गौनिया, खष्टी देवी, रेवती देवी, नंदी देवी, नरी देवी, भूपाल सिंह, उत्तम सिंह, केदार सिंह, टीकम सिंह, डिकर सिंह, गणेश सिंह, श्याम सिंह, विशन सिंह, प्रेम सिंह, हयाद सिंह, लक्ष्मण सिंह रावत, थान सिंह समेत पूरे गांव के ग्रामीण मौजूद रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page