आज 19 जुलाई को कुमाऊँ में अधिकांश स्थानों में तेज चटक धूप खिली ।

 

नैनीताल । भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जनपद नैनीताल में  20 जुलाई, 2025 को रेड अलर्ट एवं दिनांक 21 और 22 जुलाई, 2025 को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

 

इस आशय की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी (वि/रा), नैनीताल शैलेंद्र सिंह नेगी ने मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 20 जुलाई को जनपद में कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने के साथ कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा/तीव्र से अति तीव्र वर्षा होने की संभावना के दृष्टिगत *रेड अलर्ट* की चेतावनी दी है।

 

इसके अतिरिक्त दिनांक 21 और 22 जुलाई,  को जनपद के कतिपय स्थान में अत्यंत भारी वर्षा होने के साथ कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा/अति तीव्र वर्षा होने की संभावना की दृष्टिगत *ऑरेंज अलर्ट* की चेतावनी दी है।

ALSO READ:  डी. एस. बी.परिसर बी.काम.प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु प्रथम वरीयता सूची जारी ।

इसके दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी ने जनपद स्तर पर सुरक्षा की दृष्टि से आवागमन को नियंत्रित करने और आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित कार्यवाही हेतु संबंधित तहसील, आपदा कंट्रोल रूम तथा जनपद आपातकालीन परिचालन केंद्र से क्षति सूचना को तत्काल आदान-प्रदान हेतु निर्देशित किया। आपदा प्रबंधन आईआरएस प्रणाली अंतर्गत नामित समस्त जनपद/तहसील स्तरीय विभागीय नोडल अधिकारी एवं अधिकारी हाई अलर्ट पर रहेंगे। मोटर मार्ग बाधित होने की स्थिति में एनएच,पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई, एडीबी तत्काल मार्ग खुलवाना सुनिश्चित करेंगे। समस्त राजस्व उप निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने तैनाती क्षेत्र में मौजूद रहेंगे। समस्त चौकी/थाने भी आपदा संबंधी उपकरणों एवं वायरलेस सेट आदि सहित हाई अलर्ट पर रहेंगे। इस अवधि में अधिकारी/कर्मचारी के मोबाइल बंद/स्विच ऑफ नहीं रखेंगे। भूस्खलन संवेदनशील मार्गों पर पहले से ही उपकरणों को उचित व्यवस्था बनाए रखेंगे। किसी भी प्रकार की आपदा सूचना DEOC/जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कक्षा के फोन नंबर 05942-231178/79/81 या टोल फ्री नंबर 1077 एवं SEOC/ राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 0135-2710334 या 2710335 इसके अतिरिक्त 9058441404 या 8218867005 पर तत्काल सूचना उपलब्ध कराएं।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page