देहरादून । मौसम विभाग ने मंगलवार को अपरान्ह में पुनः पूर्वानुमान जारी किया है । जिसके तहत मंगलवार को हल्की बारिश की ही सम्भावना व्यक्त की है । मौसम विभाग ने पूर्व में 24 व 25 जनवरी के लिये ऑरेंज अलर्ट जारी किया था जिसे अब यलो अलर्ट कर दिया है ।

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को कुमाऊं में हल्की बारिश की संभावना है । यहां आज कहीं जगह पर हल्की बारिश अथवा बूंदाबांदी हुई । शाम को नैनीताल व आसपास के क्षेत्रों में तेज बौछारें पड़ने से तापमान में काफी गिरावट आ गई ।  जबकि 25 जनवरी को भी अधिकांशतः हल्की बारिश व ऊंचाई वाले स्थानों में हल्के हिमपात की संभावना है । विभाग ने 26,27 व 28 जनवरी को मौसम साफ रहने व 29 व 30 जनवरी को पुनः मौसम खराब होने की संभावना व्यक्त की है ।

ALSO READ:  वीडियो-:काठगोदाम भीमताल मार्ग रानीबाग पुल के पास बन्द हुआ । बड़ी संख्या में वाहन भीमताल मार्ग में फंसे ।

इधर नैनीताल सहित आसपास के क्षेत्रों में आज पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे । दिन में कुछ देर के लिये हल्की धूप भी निकली और कई बार बूंदाबांदी भी हुई ।

ALSO READ:  नन्दादेवी महोत्सव-: कदली वृक्षों के नगर भ्रमण में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ । माँ के जयकारों से गुंजायमान हुई सरोवर नगरी । कल 30 अगस्त को होगा मूर्ति निर्माण । 31 अगस्त को है नंदाष्टमी का मुख्य पर्व । मेले का उद्घाटन भी होगा कल 30 अगस्त को ।
Ad Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page