मृतकों में मां व पुत्र भी शामिल । पूरे क्षेत्र में माहौल गमगीन हुआ ।
चम्पावत जिले में लोहाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बागधारा के पास देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां, बारातियों से भरा बोलेरो वाहन अचानक अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में मां बेटे सहित पाँच लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पाँच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।
ग्रामीणों और पुलिस के अनुसार हादसे का कारण वाहन चालक का नशे में होना बताया जा रहा है। देर रात लगभग 2:30 बजे यह दुर्घटना हुई, जब बारात वाहन चंपावत से लौट रहा था ।
थानाध्यक्ष लोहाघाट अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बारात पिथौरागढ़ जिले के शेराघाट, किलोटा गांव से बब्लू की बारात चंपावत के बालातड़ी आई थी। वापसी के दौरान बोलेरो (यू के 04 टी बी 2074) बागधारा के पास गहरी खाई में गिर गई ।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस व एस डी आर एफ़ टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों ने भी रेस्क्यू में महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
घायलों में धीरज पुत्र प्रकाश चंद्र, निवासी रुद्रपुर, राजेश पुत्र उमेश चंद्र जोशी, निवासी ताकतोली, चेतन चौबे (5 वर्ष), पुत्र सुरेश चौबे, निवासी दिल्ली, भास्कर पांडा, निवासी किलोटा – चंपावत जिला चिकित्सालय रेफर, वाहन चालक देवदत्त पुत्र रामदत्त, निवासी सल्ला भाटकोट, शेराघाट शामिल हैं।
हादसे में जिन 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, उनमें भावना चौबे और उनका बेटा प्रियांशु भी शामिल हैं। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।


