नैनीताल । न्यू क्लब, नैनीताल द्वारा आयोजित 12 वीं ऑन द स्पॉट चित्रकला प्रतियोगिता का पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

 

समारोह की अध्यक्षता न्यू क्लब के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र पाल द्वारा की गई। जबकि मुख्य अतिथि पदमश्री  अनूप साह थे।  प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग में प्रथम  सैंट जोन्स स्कूल की रियांशी राज, द्वितीय सैंट जोसफ कॉलेज के गर्वित वारियल, तृतीय एमएल साह बाल विद्या मंदिर की रितिका बिष्ट रहे । सांत्वना पुरस्कार बीएसएसबी की साजिया तथा रहमान ने प्राप्त किया। बीएसएसवी की आसिया तथा आल सैंट कॉलेज की हलीमा अरशद अंसारी को प्रॉमिसिंग आर्टिस्ट का पुरस्कार मिला ।

जूनियर वर्ग में आल सैंट कालेज की हैडिया अंसारी प्रथम, रमा मांटेसरी की अलशीफा को द्वितीय, एमएल साह बाल विद्या मंदिर की जागृति बिष्ट को तृतीय, लावण्या को सांत्वना, सैंट जॉन स्कूल की वर्षा आर्य को सांत्वना पुरस्कार मिला। इस वर्ग में सेंट स्टीफेंस स्कूल के कुणाल कुमार तथा आल सैंट कालेज की जी जेठी को प्रॉमिसिंग आर्टिस्ट का पुरस्कार मिला ।
मिडिल ग्रुप में एमएल साह बाल विद्या मंदिर की कामाक्षी शाक्य ने प्रथम, हर्मन माइनर की कृतिका बिष्ट ने द्वितीय, एमएल साह बाल विद्या मंदिर की रोजम बी ने तृतीय, बीएसएसवी की गर्वित नेगी व हर्मन माइनर की हिमांशी रैकवाल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इस वर्ग का प्रॉमिसिंग आर्टिस्ट का पुरस्कार सैंट मेरी कॉन्वेंट की प्रकृति मौलेखी तथा इर्तेक नूर को प्राप्त हुआ।

ALSO READ:  नैनीताल जिले में बन्द सड़कों की संख्या 64 हुई । बारिश थमने से मिली राहत । सड़कें खोलने की गति तेज हुई ।

सीनियर वर्ग में एमएल साह बाल विद्या मंदिर की दिशा कत्यूरा को प्रथम, सनवाल स्कूल की अंजलि चंद्र को द्वितीय, एमएल साह बाल विद्या मंदिर की अनुप्रिया कुशवाहा को तृतीय तथा बीएसएसवी की नैना सरकार व सूरज सिंह जीना को सांत्वना पुरस्कार मिला। इस वर्ग का प्रॉमिसिंग आर्टिस्ट पुरस्कार हर्मन माइनर की दिया आर्य तथा विशप शा के इकरा सिराज ने प्राप्त किया।

ALSO READ:  भारतरत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की जयंती पर नैनीताल में हुआ शानदार आयोजन । पंतजी को श्रद्धांजलि देने में समाज के हर वर्ग ने की भागीदारी । स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किये रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम । 5 लोग हुए सम्मानित ।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल  मोनिका साह, निशा साह तथा श्रीमती सामंत द्वारा प्रतिभागियों के चित्रों का मूल्यांकन किया गया। समारोह का संचालन राजीव लोचन साह, डॉ. मनोज बिष्ट,  कुंदन बिष्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर न्यू क्लब के सचिव  रितेश साह, उप सचिव दिग्विजय साह, रवि टंडन, अंजू जगाती, घनश्याम लाल साह, आलोक साह, राखी साह, देव कंसल, शैलेंद्र साह, मुदित जगाती, केसर सिंह, शैलेंद्र चौधरी, आलोक चौधरी, मानवेंद्र हरबोला, वीरेंद्र साह, अमित जोशी आदि उपस्थिति थे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page