एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त तीन महिलाओं सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उधमसिंहनगर की प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट निरीक्षक बसंती आर्य को सोमवार को  सूचना मिली कि ग्राम छतरपुर निकट गायत्री बिहार में एक महिला द्वारा काफी समय से घर में अनैतिक देह व्यापार कराया जा रहा है। जहां आये दिन संदिग्ध व्यक्तियों का आना जाना लगा रहता है। इससे कालोनी में माहौल खराब हो रहा है। सूचना पर निरीक्षक बसन्ती आर्य द्वारा तत्काल एएचटीयू के नोडल अधिकारी अमित कुमार को अवगत कराया गया। नोडल अधिकारी के साथ टीम द्वारा छापामारी की गयी तो मौके पर संचालिका रेनू सरकार सहित पांच महिला व पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले। मौके से काफी मात्रा में आपतिजनक सामग्री भी बरामद हुई। पूछताछ में संचालिका ने बताया कि अधिक पैसा कमाने के लालच में वह घर पर ही अनैतिक धंधा करवा रही थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में थाना पन्तनगर में अभियोग पंजीकृत किया है। गिरफ्तार आरोपियों में – चन्दन मंडल पुत्र खोखन मंडल,  विश्वजीत सरकार पुत्र विभास सरकार निवासी कालीनगर  जगदीशपुर वार्ड नंबर दो थाना दिनेशपुर, ग्राम सुलाटी निमतला दुलाघर थाना सांगराल जिला हावड़ा  (कलकता) निवासी महिला, ग्राम भमरौला पो. बगवाड़ा थाना रुद्रपुर  निवासी 30 वर्षीय युवती व ग्राम  नेताजी नगर वार्ड नंबर सात में दिनेशपुर जिला ऊधमसिंहनगर निवासी 56 वर्षीय महिला संचालिका शामिल हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अमित कुमार नोडल अधिकारी एएचटीयू क्षेत्राधिकारी  पंतनगर, निरीक्षक बसंती आर्य प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, कांस्टेबल नवीन गिरी, रमेश चन्द्र,भूपेंद्र सिंह, प्रियंका आर्य, प्रियंका कोरंगा, रेखा टम्टा शामिल हैं ।

ALSO READ:  हाईकोर्ट के ताजा आदेश से नगरपालिका नैनीताल की आय में भारी इजाफा होने का अनुमान । ट्रैफिक नियंत्रण के लिये बारापत्थर व फांसी गधेरा चुंगी खोलने की अनुमति मिली । एस एस पी नैनीताल हाईकोर्ट में हुए पेश ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page