मंगलवार की अपरान्ह में घास काटने गई थी महिला ।
भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम सभा बडौन निवासी एक महिला की बीती शाम बसोटिया गधेरे में पानी के तेज बहाव में बह गयी। जिसकी ढूंढखोज की जा रही है, लेकिन अभी तक महिला बरामद नहीं हो पायी है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। विधायक राम सिंह कैड़ा ने बुधवार को एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाकर महिला की ढूंढखोज शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम सभा बडौन के तोक बसौटिया निवासी तुलसी देवी (50 ) पत्नी तेजराम मंगलवार अपराह्न घर के पास ही घास काटने गई थी, जब वह देर शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन रात हो जाने व गधेरे में पानी का तेज बहाव होने के चलते उसका कोई सुराग नहीं चला। बुधवार की सुबह पुनः परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से महिला को ढूढ़ने निकले तो घर के कुछ दूर पर महिला के चप्पल और दरांती मिली। ग्रामीणों ने भारी बारिश के दौरान बसोटिया गधेरे बहने की आकांशा जताई। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने विधायक राम सिंह कैड़ा को दी।
विधायक ने मौके पर पहुंचकर जिला प्रशासन से वार्ता की। एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाकर उनके साथ
मिलकर गधेरे में ढूढ़ने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन उसका पता नहीं चला पाया। उन्होंने जब तक तुलसी देवी नहीं मिल जाती खोज बीन जारी रखा जायेगा। उन्होंने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने को कहा। कहा वह परिजनों के साथ ख़ड़े हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की अन्य टीमों को अलग अलग स्थानों पर भेजने की मांग की।