दो दिन से लापता महिला व उसकी 8 माह की बच्ची का शव हत्था जंगल सितारगंज में मिले हैं । पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है । महिला की पहचान 33 वर्षीय पिंकी हालदार पत्नी नित्यानंद हालदार निवासी माला कॉलोनी गांधी नगर थाना गजरौला जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश, बालिका जानवी हालदार उम्र 8 माह के रूप में हुई है। मृतका महिला का शव पेड़ की टहनी से लटका हुआ है तथा शिशु बालिका का शव जमीन पर पड़ा था। महिला 4 जून की सुबह अपने मायके जयंत नगर रुद्रपुर वार्ड नंबर 2 से अपनी 8 माह की बच्ची को लेकर घर से बिना बताए चले गई थी । जिस संबंध में स्थानीय थाने में गुमशुदगी दर्ज है। सूचना पर मौके पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला रुद्रपुर की टीम व सीओ सितारगंज की मौजूदगी में मृतका व बच्चे के शव का मुआयना किया गया। आशंका है कि बच्चे की गला दबाकर हत्या करने के बाद महिला ने पेड़ की टहनी से फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।