नैनीताल । केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल के सांसद अजय भट्ट के प्रयासों से काठगोदाम से हनुमानगढ़ी तक रोपवे स्थापना हेतु नेशनल हाइवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड ने 15 मार्च को टेंडर जारी कर दिया है । करीब 14.700 किमी लम्बी इस रोपवे के निर्माण में 1593 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है और यह प्रोजेक्ट 5 साल में पूरा किया जाना है ।

 

  नेशनल हाइवे अथॉरिटी के अधीन संचालित नेशनल हाइवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुनील यादव की ओर से 15 मार्च को जारी टेंडर ‘एन एच ए आई’ की बेवसाइड में उपलब्ध है । टेंडर में इस रोपवे का डिजाइन बनाने, निर्माण करने हेतु इच्छुक कम्पनियों से 2 मई तक टेंडर आमंत्रित किये गए हैं । ये टेंडर 3 मई को एन एच एल एम एल मुख्यालय द्वारका नई दिल्ली में खुलेंगे ।
   ज्ञात हो कि कि काठगोदाम से हनुमानगढ़ी तक रोपवे बनाना केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है । लेकिन पर्यावरणीय खतरों के कारण इस प्रोजेक्ट को उत्तराखंड हाईकोर्ट में चुनौती दी गई । जिसके बाद यह मामला लम्बे समय तक लम्बित रहा । जिसे बाद में पर्यावरणीय,तकनीकी व भूगर्भीय संस्थानों की राय के बाद हाईकोर्ट ने भी मंजूरी दे दी थी । इस प्रोजेक्ट के लिये करीब 1600 करोड़ रुपये की मंजूरी भारत सरकार ने दी है और कार्यदायी संस्था नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को बनाया गया ।
  इस प्रोजेक्ट के धरातल में उतरने पर नैनीताल सहित निकटवर्ती क्षेत्रों में पर्यटन कारोबार में वृद्धि होगी । साथ ही पर्यटकों के काठगोदाम से रोपवे से नैनीताल आने पर वाहनों का दबाव भी नैनीताल में कम हो जाएगा ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page