नैनीताल । अवागढ़ निवासी एक युवक ने मंगलवार रात फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली । पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है । एस एस आई दीपक बिष्ट ने बताया कि आवागढ़ निवासी कृष्णा साह उम्र 23 वर्ष पुत्र स्व0 अनिल साह आज सुबह घर के अंदर ही फांसी पर लटका मिला । बताया गया है कि मृतक के माता पिता नहीं है और वह अकेले रहता था । एक दो दिन से वह नहीं दिखा था । जिस पर दिल्ली में रहने वाली बहनों ने उससे सम्पर्क फोन से किया । लेकिन फोन भी नहीं उठा । जिसके बाद आज पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खोला गया तो कृष्णा को फांसी पर लटका देखा । जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई । जिसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भरा । पुलिस इस मामले में परिजनों से पूछताछ कर रही है ।