देहरादून । समाज कल्याण विभाग के सचिव दीपेंद्र चौधरी की ओर से उपनल कर्मियों की हड़ताल को लेकर जारी आदेश को लेकर उपनल कर्मियों में भारी रोष है ।
आदेश में विभागीय अधिकारियों से कहा है कि आउटसोर्स के माध्यम से विभिन्न विभागों में कार्यरत आउटसोर्स उपनल कार्मिक जो अपने कार्यलय से अनुपस्थित हैं उनको चिन्हित करते हुए संबंधित विभागों / निगमों / संस्थाओं द्वारा अनुपस्थिति लगायी जाए तथा नो वर्क नो पे का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
आदेश-:



