हल्द्वानी ।
हल्द्वानी में पीसीएस मुख्य परीक्षा के पहले दिन 4 परीक्षा केंद्रों में पहली पाली में 1309 और दूसरी पाली में 1296 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। हल्द्वानी शहर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में कुल 4 परीक्षा केंद्र में 2009 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें से पहली पाली की परीक्षा में 1309 परीक्षार्थी उपस्थित हुए तथा 700 परीक्षार्थी अनुपस्थित हुए। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 1296 परीक्षार्थी उपस्थित थे तथा 713 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
इस आशय की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी ने बताया कि पीसीएस मेंस की परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे चारों परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 144 लगाई गई। 26 फरवरी तक आयोजित होने वाली इस परीक्षा में वीडियोग्राफी और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी सहित मजिस्ट्रेट के निगरानी में शांतिपूर्ण तरीके से पहले दिन की परीक्षा संपन्न की गई।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page