हल्द्वानी । इस हफ्ते हल्द्वानी में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । विद्युत लाइनों के मरम्मत कार्य, पेड़ों के पातन आदि कार्यों के लिये विभाग ने अलग अलग क्षेत्रोंके अलग अलग दिन विद्युत आपूर्ति बाधित रखने की जानकारी दी है । इस क्रम में 14 व 15 जून को कुसुमखेड़ा, मुखानी,ऊँचापुल क्षेत्र में विद्युतापूर्ति बाधित होगी ।
विस्तृत विवरण–: