नैनीताल । जिला एवं सत्र न्यायाधीश नैनीताल राजेन्द्र जोशी की अदालत ने अपनी एक माह की बच्ची की हत्या करने की आरोपी मां की जमानत खारिज कर दी है ।

जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी  सुशील कुमार शर्मा द्वारा जमानत का विरोध करते हुए बताया कि  03 अगस्त 2019 को थाना रामनगर में  मनोज राम पुत्र जस्सी राम नि०–लदुवाचौड़ रामनगर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि  30 जुलाई 2019 को उस की पत्नी पूजा देवी, एक माह की पुत्री सृष्टि  को साथ लेकर मां के साथ अपनी दवाई लेने संयुक्त चिकित्सालय रामनगर गई थी । जहां मां पर्चा बनाने लगी तो पूजा गायब हो गई । 31जुलाई 2019 को उस की पत्नी को हल्द्वानी पुलिस ने बरामद कर लिया है। जिसे लेने के लिए वह तथा रामनगर पुलिस गये थे । लेकिन उसकी पुत्री नहीं मिली और पूजा उसके बारे में कुछ नहीं बता रही है । पूजा ने पुलिस को बताया कि जब सास अस्पताल में पर्चा काट रही थी तो वह अपनी पुत्री को लेकर बाहर आ गयी और टैम्पों से रेलवे स्टेशन गयी और यहाँ से 350 रू० में टेम्पो कर काशीपुर पहुंची । वहां से रूद्रपुर जाने वाली बस में बैठ गयी ।रूद्रपुर से मुरादाबाद की बस से मुरादाबाद पहुंची। मुरादाबाद  रेलवे स्टेशन से 8 बजे सहारनपुर वाली ट्रेन में 11-12 बजे  सहारनपुर रेलवे स्टेशन पहुंची और वहां सड़क के किनारे पेड़ के पेड़ के नीचे बच्ची सृष्टि को फेंक आई । इस बच्ची को स्थानीय पुलिस ने लावारिश हालत में अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई । इधर यह महिला हरिद्वार से हल्द्वानी की बस में बैठ गयी।  जिसे हल्द्वानी पुलिस ने बरामद किया । रामनगर पुलिस की पूछताछ में महिला ने सच उगला और  कोतवाल रामनगर ने सहारपुर पुलिस  को फोन कर सूचना दी और सहारनपुर से मृत बच्ची को रामनगर लाया गया । उसके शरीर में चोट के निशान भी थे । पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराकर उसे गिरफ्तार किया था ।

ALSO READ:  भाजपा नगर मण्डल ने मनाया वीर बाल दिवस । वीर साहिबजादों का भावपूर्ण स्मरण ।

आरोपी महिला की जमानत अर्जी को अत्यंत गम्भीर श्रेणी में मानते हुए कोर्ट ने  अभियुक्ता पूजा देवी का जमानत प्रार्थना पत्र खारिज किया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page