(एस आर चन्द्रा)भिकियासैण (अल्मोडा़)  । तहसील भिकियासैण के पटवारी क्षेत्र मानिला के मुसोली निवासी बालम सिंह पुत्र दयाल सिंह पर आज सुबह 7:30 बजे तीन नकाबपोश बाईक सवारों ने हमला कर उन्हें कूट लिया और उन्हें सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया ।

सोमवार की सुबह पटवारी क्षेत्र मानिला के राजस्व उपनिरीक्षक शुभम सिंह को बालम सिंह पुत्र दयाल सिंह ग्राम मुसौली ने सूचना दी कि वे  प्रातः लगभग 7:30 बजे भिकियासैण जाने के लिए अपने घर के पास भिकियासैंण -जैनल -स्याल्दे मोटरमार्ग पर बस के इंतज़ार में खड़ा था तभी जैनल की ओर से आ रही मोटरसाइकिल में तीन लोग मेरे पास आकर रुके । उनमें से एक ने मुझसे बीड़ी मांगी । मेरे द्वारा कहां गया कि मैं बीड़ी नहीं पीता हूंँ, तो एक व्यक्ति ने मेरे को मफलर से बाधकर झाड़ियों में खींच लिया, और ब्लैड से जैकेट व मेरे दोनों पैरों पर वार कर मुझे घायल कर मेरी जेब में रखे ₹50000- व एक चैक ₹50000 का लेकर चले गए। उनके जाने के बाद मैंने अपने पुत्र हिमांशु को मोबाइल पर घटना की सूचना दी, वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा, और झाड़ियों से मुझे रोड पर लेकर आया,और उसने इसकी सूचना 112 इमरजैंसी पर दी तथा मुझे भिकियासैण लेकर आया । वहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेरा इलाज कराया।राजस्व उपनिरीक्षक सुभम सिंह ने यह भी बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा -324व 394 में दर्ज कर  विवेचना की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि मामला गंभीर है, इसलिए मामले को रेगूलर पुलिस को सौपे जाने की कार्यवाही हो रही है।
इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस चौकी प्रभारी भिकियासैण मदन मोहन जोशी ने भिकियासैण से चचरोटी तक मौका मुवायना किया । फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page