नैनीताल । तीन दिन की भारी भीड़ के बाद मंगलवार को नैनीताल से पर्यटकों की रवानगी होने लगी और सुबह तक अधिकांश होटल खाली हो गए । अब माल रोड व शहर के बड़े होटलों को छोड़ अन्य होटलों से पर्यटक जा चुके हैं ।
बता दें नगर में पर्यटक वाहनों के बढते दबाव की वजह से तीन दिन से हल्द्वानी मोटर
मार्ग में रूसी बाईपास में सुबह से ही जाम लग रहा था,पुलिस को भी यातायात
व्यवस्था को दुुरुस्त करने के लिए भारी फजीहत उठानी पड़ी। रूसी बाईपास पर
वाहनों के आडे तिरछे खड़े होने की वजह से इस मार्ग में हल्द्वानी से
नैनीताल आने वाले अन्य वाहनों को भी घंटों इंतजार करना पड़ा । सोमवार को नैनीताल से हल्द्वानी व हल्द्वानी से नैनीताल आने वाले लोग समय पर गंतव्य स्थानों तक नहीं पहुंच सके थे ।
नगर की माल रोड समेत कई मुख्य चौराहों की भी अमूमन यही स्थिति रही। नगर
के सभी कार पार्किंग स्थलों के पैक होने की वजह से कई पर्यटकों को फजीहत
उठानी पड़ी। इस दौरान पार्किंग के पैक होने की वजह से कई पर्यटक अपने
वाहनों को कालाढूंगी रोड,भवाली रोड समेत नगर के बाहर खडे करते भी देखे
गए। कुल मिलाकर सोमवार को तीसरे दिन भी नैनीताल में पर्यटक तथा पर्यटक वाहनों के
बढते दबाव की वजह से काफी परेशानियां सामने आयी।