नैनीताल । शनिवार की अपरान्ह बाद हुई बारिश से जिले के तीन ग्रामीण मार्गों में मलवा आने से ये मार्ग यातायात के लिये बन्द हैं । जिन्हें आज अपरान्ह तक खोल दिये जाने की संभावना है ।
इधर रात्रि में नैनीताल हल्द्वानी मार्ग में हनुमानगढ़ी के पास चट्टान से बोल्डर गिरने लगे । जिन्हें तल्लीताल पुलिस ने सड़क से हटवाया ।
नैनीताल में रविवार को सुबह धूप निकली । किन्तु 9 बजे बाद आसमान में फिर बादल छाने लगे । जिससे यहां ठंड