नैनीताल । तिब्बती बौद्ध गुरु परम् पूज्य 42 वें साक्य ट्रिज़िन रिंपोछे
का आज नैनीताल आगमन पर स्थानीय खम्पा भोटिया और तिब्बती समुदाय के द्वारा होटल मन्नु महारानी में स्वागत किया गया ।
हिज़ हॉलिनेस तीन दिन तक नैनीताल मन्नु महारानी में ही रहेंगे । इस दौरान कल 28 सितंबर को सुख निवास बौद्ध मठ में बौद्ध अनुयायियों को प्रवचन देंगे । 30 सितम्बर को नैनीताल से पिथौरागढ़ को प्रस्थान करेंगे । आज मन्नू महारानी होटल में उनके स्वागत में
आनंद सिंह खम्पा , छीमी भोटिया , रिंचन्न , पान सिंह खम्पा , लोडो भोटिया , दोर्जी छीरिंग , लोबो , शेर सिंह खम्पा , पालदेन सांगमो खम्पा , छिरिंग खम्पा , राम , दीख़्शे , लोडो , लहक्पा ज्ञाल्पो , छोइकी , सांगमों , यांगज़ोम, डोलमा आदि शामिल थे ।