अल्मोड़ा । भैसियाछाना विकास खंड के तिनैली- मंगलता सड़क मार्ग घटिया सामग्री लगाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इस सड़क में अभी सॉइलिंग का काम भी नहीं हुआ है इसके बावजूद एक स्कूल बस इस मार्ग में फंस गई । जो पिकप में रस्सी बांधकर खिंचवानी पड़ी ।
मंगलता  तिनैली सड़क मार्ग चार ग्राम सभाओं की पंद्रह तोकों को जोड़ने वाली सड़क मार्ग है।यह सड़क मार्ग 28किलोमीटर है।पीएमजीएसआई के द्वारा यह सड़क बनाई जा रही है। जिसकी गुणवत्ता से ग्रामीण सन्तुष्ट नहीं हैं ।रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष समिति के सदस्यों ने मंगलता  तिनैली सड़क मार्ग निर्माण में भ्रष्टाचार  का आरोप लगाया।  आरोप है कि सुरक्षा दीवार व कलमट व अन्य निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाने के कारण मंगलता तिनैली सड़क मार्ग ग्रामीणों के लिए परेशानियों का कारण बन गया है।
इससे पहले ग्रामीणों ने शासन प्रशासन व मुख्यमंत्री पोर्टल में  सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत की है।
इधर दो दिन से स्थानीय लोगों ने सड़क मार्ग के अनियमितता व घटिया सामग्री के कारण  सड़क मार्ग का  कार्य रुका है । रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी, समिति सचिव नन्दन राणा, समाजिक कार्यकर्ता कुन्दन सिंह राणा, प्रताप राणा एडवोकेट, गोबिंद सिंह राणा,हयात सिह वाणी, बहादुर सिंह वाणी, राम सिंह वाणी,हीरा सिंह राणा आदि लोगों ने इस सड़क मार्ग में घटिया सामग्री लगाने के पर  नाराजगी जताई है तथा प्रशासन के उच्चाधिकारियों से सड़क निर्माण की गुणवत्ता  की जांच की मांग की है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page