नैनीताल । केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट कल 10 मार्च को खैरना पुल का उदघाटन करेंगे । साथ ही बार्गल कफलटा-मझेड़ा पेयजल पम्पिंग योजना का शुभारंभ भी करेंगे ।
सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत ने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे हल्द्वानी से प्रस्थान कर 11.10 बजे भीमताल पहुचेंगे और कुमाऊं ग्लेशियर एक्वा कम्पनी का उदघाटन करेंगे । जिसके बाद वे कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन करेंगे ।
उन्होंने बताया कि श्री अजय भट्ट 1.10 बजे खैरना में पुल व बार्गल कफलटा मझेड़ा पेयजल पम्पिंग योजना का उद्घाटन करेंगे । जिसके बाद वे खैरना,चंदा खीमा,चमड़िया,काकड़ीघाट, सुयालबाड़ी,नैनी पुल, मौना, दनकनिया, लवेशाल में जनसम्पर्क करेंगे और रात्रि विश्राम मुक्तेश्वर आई वी आर आई के गेस्ट हाउस में करेंगे ।