नैनीताल । भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत समिति
द्वारा बुधवार (आज) को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर निर्माण मेंं
उन महापुरुषों को याद करते हुए जिनकी भागीदारी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष
रूप में उसमें रही है कि स्मृति में पंत पार्क (गोविन्द बल्लभ पतं की
मूर्ति के पास) में सुबह 11बजे भव्य कार्यक्रम रखा गया है जिसमें सभी का
आभार जताया जायेगा।
समिति के मुख्य संयोजक पूरन सिंह मेहरा के मुताबिक विशेष रूप से वर्ष
1949 में जब अयोध्या गर्भगृह में रामलला विराजमान हुए उस वक्त उत्तर
प्रदेश के मुख्यमंत्री भारत रत्न पं गोविंद बल्लभ पंत थे। उन्होंने
तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल लाल नेहरू के अथक दबाव के बावजूद बडी
राजनैतिक सूझबूझ का परिचय बिना कोई बड़ा नहीं होने दिया व जनता के भारी
दबाव के बावजूद गर्भगृह में ताला लगवा दिया और नित्य पूजा अर्चना के लिए
पुजारी की नियुक्ति करवा दी। सोमनाथ मंदिर निर्माण के लिए डा0 राजेन्द्र
प्रसाद को याद किया जायेगा। मेहरा ने बताया कि कार्यक्रम की सभी
तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।