नैनीताल । जिला प्रशासन की ओर से नैनीताल शहर के अवैध निर्माण व अवैध तरीके से संचालित होटल रिजार्ट के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में चले अभियान में टीम ने दो होटल सील करने के साथ ही सात होटल संचालकों को नोटिस जारी किया गया है।
शनिवार को एसडीएम प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पर्यटन विभाग, नगर पालिका तथा खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने नगर के शेरवानी क्षेत्र से अभियान की शुरूआत की जहां केजीएन गैस्ट हाउस के किचन से टीम ने सिलिंडर जब्त करने के साथ ही संचालक को पर्यटन विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया। होटल वैके इन में पर्यटन विभाग का पंजीकरण नहीं मिलने पर होटल सील कर दिया गया जबकि लेक सिटी गेस्ट हाउस का भी पर्यटन विभाग में पंजीकरण नहीं मिलने पर सील कर दिया गया।
इसके साथ ही होटल राही, ट्रेवल्स पैराडाइज तथा स्टार गेस्ट हाउस व होटल फ्रेश वेव में भी कई दस्तावेज बरामद नहीं होने पर पर्यटन विभाग की ओर से नोटिस जारी किये गए हैं। टीम में जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी, नायब तहसीलदार नरेंद्र कुमार गहतोड़ी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह, प्रभारी टीएस सुनील खोलिया तथा टीआई हिमांशु चंद्रा व दीपराज शामिल रहे।