भवाली । नैनीताल रोड स्थित सरताज फर्म के सभागार में सोमवार को मास्टर नीरज जोशी ने ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस एवं गायत्री स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आपदा प्रबंधन एवं ट्रैफिक रूल्स के बारे में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया ।
कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस नेत्री एवं समाज सेवी खष्टी बिष्ट के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में निशा बिष्ट, गीता लोहनी रमा कार्की, प्रीति बिष्ट, तनुजा हेमा जोशी ममता पांडे, अंजू चौधरी रमा जोशी,, सीमा नयाल , सीमा शाह सहित कई महिलाएं उपस्थित थी।
ट्रेनर नीरज जोशी ने आपदा के कारणों व उनसे बचाव की बारीकी से जानकारी दी ।