नैनीताल । पुलिस उप महानिरीक्षक कुमाऊं डॉ. योगेंद्र रावत ने शासन के निर्देशों के क्रम में एक ही जिले में तीन साल से अधिक समय से कार्यरत 16 इंस्पेक्टरो के अंतर्जनपदीय स्थान्तरण किये हैं ।
सोमवार को जारी स्थान्तरण सूची के अनुसार उधमसिंहनगर से बसंती आर्य को अल्मोड़ा,विजेंदर साह को पिथौरागढ़, जगदीश देऊपा को अल्मोड़ा,प्रकाश दानु को नैनीताल, सलाउद्दीन को बागेश्वर,नैनीताल से प्रीतम सिंह को पिथौरागढ़, अल्मोड़ा से अरुण कुमार को पिथौरागढ़, राजेश यादव को पिथौरागढ़, नासिर हुसैन को पिथौरागढ़, श्वेता दिगारी को बागेश्वर,अजय लाल साह को बागेश्वर,बागेश्वर से राजेन्द्र रावत को अल्मोड़ा,त्रिलोक राम को अल्मोड़ा,पिथौरागढ़ से प्रभात कुमार व मोहन चन्द्र पांडे को बागेश्वर व हिमांशु पन्त को अल्मोड़ा भेजा गया है ।