नैनीताल । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने रात्रि में 31 निरीक्षकों व उप निरीक्षकों के स्थान्तरण किये है ।
स्थान्तरण सूची-:
1-निरीक्षक सुशील कुमार पुलिस लाइन से * प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा *
2. निरीक्षक उमेश कुमार मलिक- प्रभारी निरीक्षक भवाली से * प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ *
3. निरीक्षक प्रकाश मेहरा प्रभारी चौकी खैरना से * प्रभारी निरीक्षक भवाली *
4. निरीक्षक विजय मेहता – थानाध्यक्ष कालाढूंगी से * प्रभारी निरीक्षक कालाढूंगी*
5. निरीक्षक विपिन चंद्र पांडे प्रभारी सीसीटीएनएस सम्मन सेल से * प्रभारी एफएफयू/एसआईएस*
6. निरीक्षक रजत कसाना सीसीटीएनएस संबंध सेल से * प्रभारी सीसीटीएनएस/सम्मन सेल*
7. निरीक्षक हरपाल सिंह – प्रभारी साइबर सेल डीसीआरबी से * प्रभारी एसओजी/एएनटीएफ/साइबर सेल*
8. निरीक्षक ललिता पांडे – प्रभारी एएचटीयू से * प्रभारी एएचयू/प्रभारी डीसीआरबी *
9. उप निरीक्षक मनोज नयाल वरिष्ठ उप निरीक्षक रामनगर से * थानाध्यक्ष तल्लीताल *
10. उप निरीक्षक विजय नेगी- पुलिस लाइन से * थानाध्यक्ष बेतालघाट *
11. उप निरीक्षक पंकज जोशी थानाध्यक्ष काठगोदाम से *व0उ0नि0 कालाढूंगी*
12. उप निरीक्षक विमल मिश्रा थानाध्यक्ष भीमताल से * थानाध्यक्ष काठगोदाम *
13. उप निरीक्षक संजीत राठौड़ प्रभारी SOG से * थानाध्यक्ष भीमताल *
14. उप निरीक्षक विजय कुमार – प्रभारी चौकी धानाचुली, थाना मुक्तेश्वर से * प्रभारी चौकी राजपुर, थाना हल्द्वानी*
15. उप निरीक्षक हरजीत सिंह थाना मुखानी से * प्रभारी चौकी धारी, थाना मुक्तेश्वर*
16. उप निरीक्षक मनोज सिंह प्रभारी चौकी लामाचौड़, थाना मुखानी से * प्रभारी चौकी क्वारब, थाना भवाली*
17. उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार – सम्बद्ध थाना मुखानी से * प्रभारी चौकी लामाचौड़, थाना मुखानी*
18. उप निरीक्षक हर्ष बहादुर पाल प्रभारी चौकी कैंची, थाना भवाली से * प्रभारी चौकी खैरना, थाना भवाली
19. उप निरीक्षक रमेश चंद्र पंत प्रभारी चौकी ओखलकांडा, थाना खन्स्यू से * प्रभारी चौकी कैंची, थाना भवाली *
20. उप निरीक्षक मोहन सिंह सोन प्रभारी एएनटीएफ से * प्रभारी चौकी ओखलकांडा, थाना खन्स्यू*
21. उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह राणा थाना तल्लीताल से * प्रभारी चौकी कोटाबाग, थाना कालाढूंगी*
22. उप निरीक्षक नीरज कुमार थाना बनभूलपुरा से * प्रभारी चौकी देखरेख, थाना बनभूलपुरा*
23. उप निरीक्षक सुनील गोस्वामी – सम्बद्ध थाना चोरगलिया से * प्रभारी चौकी कुंवरपुर, थाना चोरगलिया *
24. उप निरीक्षक सुशील जोशी थाना बनभूलपुरा से * व0उ0नि0, थाना बनभूलपुरा *
25. उप निरीक्षक फिरोज आलम साइबर सेल से *एसओजी*
26. उप निरीक्षक भुवन सिंह राणा सम्बद्ध थाना हल्द्वानी से *थाना हल्द्वानी*
27. उप निरीक्षक रविंद्र सिंह राणा सम्बद्ध थाना काठगोदाम से *थाना काठगोदाम *
28. उप निरीक्षक राजवीर सिंह नेगी सम्बद्ध थाना भवाली से *थाना भवाली*
29. उप निरीक्षक प्रवीण कुमार सम्बद्ध थाना मल्लीताल से *थाना मल्लीताल *
30. उप निरीक्षक निधि शर्मा थाना कालाढूंगी से *थाना चोरगलिया *
31. उप निरीक्षक कुमकुम धानिक पुलिस लाइन से * थाना काठगोदाम *

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page