नैनीताल । जिलाधिकारी नैनीताल ने जिले के कई तहसीलदारों का स्थान्तरण किया है ।
इस स्थान्तरण आदेश के अनुसार धारी के तहसीलदार ललित मोहन तिवारी को कालाढूंगी का तहसीलदार बनाया गया है ।रामनगर के तहसीलदार कुलदीप पांडे को लालकुआं, हल्द्वानी के तहसीलदार सचिन कुमार को धारी, नैनीताल की तहसीलदार मनीषा मरकाना को रामनगर, कालाढूंगी की तहसीलदार मनीषा बिष्ट को हल्द्वानी व लालकुआं के तहसीलदार युगल किशोर पांडे को नैनीताल का तहसीलदार बनाया गया है ।
आदेश-: