नैनीताल। डीएसबी परिसर के वाणिज्य विभाग में हरेला सप्ताह के तहत मंगलवार को पौधरोपण किया गया। इस दौरान वाणिज्य संकाय के प्राध्यापकों की ओर से छात्रों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक भी किया गया। एमकॉम आखरी सेमेस्टर के छात्रों ने यहां पौध रोपित कर अध्ययन समय को यादगार बनाया। इस बीच यहां पांगड़, अखरोट व देवदार के करीब 50 पौधे रोपे गए। इस मौके पर डॉ. विजय कुमार, ममता जोशी, निधि वर्मा, हिमानी जलाल, तेज प्रकाश, पूजा जोशी, दीक्षा पवार, आस्था अधिकारी, पंकज भट्ट, रितिशा शर्मा, चंद्र प्रकाश तिवारी, डिंपल रावत, राहुल नेगी, गोलू रावत, मन्नत, तनुजा, राकेश, भावना, भूपेश सावंत, नीरज नेगी, हर्षित साह, दर्शन सिंह कनवाल, अनिल ढैला, घनश्याम पालीवाल आदि रहे।