नैनीताल । भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में हरेला पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर प्रार्थना सभा में विद्यालय के बाल सैनिकों द्वारा पर्यावरण गीत प्रस्तुत किया गया जिसके बोल थे- ” कहां से मेघ फिर वर्षा करेंगे, जो हम गुलशन को यूं बर्बाद करेंगे।” प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता ने हरेला पर्व के महत्व के बारे में बाल सैनिकों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी । उन्होंने कहा कि इस पर्व का मुख्य उद्देश्य भावी पीढ़ी को प्रकृति से जोड़ना है और उनके हृदय में पर्यावरण व प्रकृति के प्रति प्रेम व संवेदना उत्पन्न करना है। यह त्यौहार उत्तराखण्ड की जीवन शैली का महत्वपूर्ण प्रतिबिम्ब है और प्रकृति के साथ संतुलन बनाये रखने वाला त्यौहार है। कु० नेहा के नेतृत्व में प्राईमरी अनुभाग के बच्चों ने वृक्षों के महत्व पर समूह गान प्रस्तुत किया और कक्षा 9 अ के छात्र आलोक ने हरेला पर्व के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर प्रधानाचार्य के नेतृत्व में एन0सी0सी0 एवं एन०एस०एस० के स्वयंसेविकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।
इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, उप-प्रधानाचार्य प्रवीण सती, एन०एस०एस० कार्यक्रम अधिकारी डॉ० रेनू बिष्ट, सब लैफ्टिनेन्ट गोबिन्द सिंह बोरा, आलोक कुमार, सागर, महेश, डॉ० नीलम, गीतिका, गोविन्द नेगी, उत्कर्ष बोरा, आलोक भट्ट, चन्द्रप्रकाश आदि शिक्षक उपस्थित थे।