नैनीताल । भिकियासैंण के पनुवाद्योखन में सवर्ण जाति की युवती से शादी करने पर अनुसूचित जाति के जगदीश चन्द्र की हत्या किए जाने के विरोध में मंगलवार को नैनीताल में भारतीय विद्यार्थी मोर्चा व शिल्पकार सभा नैनीताल द्वारा केंडिल मार्च निकालकर कर डॉ0 भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया गया और जगदीश चन्द्र को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
केंडिल मार्च शायं को शिल्पकार सभा भवन तल्लीताल से दर्शनघर स्थित डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा तक पहुंचा । जहां केंडिल जलाकर धरना दिया गया और स्व0 जगदीश चन्द्र को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । भारतीय विद्यार्थी मोर्चा व शिल्पकार सभा नैनीताल ने इस घटना की कड़े शब्दों में भर्त्सना की ।
इस केंडिल मार्च का नेतृत्व भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अचपाल शाह,शिल्पकार सभा नैनीताल के अध्यक्ष संजय कुमार संजू,डॉ0 गौरव कुमार,विश्लेश्वर,अरविंद,अधिवक् ता राजेन्द्र प्रसाद,डॉ0 प्रह्लाद,रितेश,कमल,प्रेम प्रकाश,सुरेंद्र,प्रमोद शाह आदि कर रहे थे ।