नैनीताल। पन्त पार्क में दो फड़ कारोबारियों के आपसी विवाद में हुई हाथापाई के दौरान पर्यटकों व राहगीरों में भगदड़ मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम मल्लीताल पंतपार्क में दो फड़ कारोबारियों के बीच विवाद हो गया और दोनों के बीच हाथापाई हो गई और उन्होंने एक दूसरे पर डंडों से हमला कर दिया। जिससे वहां भगदड़ मच गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। किसी तरह अन्य फड़ कारोबारियों ने मामले को शांत किया।
एसआई हरीश सिंह ने बताया कि दोनों फड़ कारोबारियों को कोतवाली बुलाया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।