नैनीताल । कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के कुमाऊं क्षेत्रीय कार्यालय में शुक्रवार को सीबीआई देहरादून की टीम ने छापेमारी कर एक कनिष्ठ सहायक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
आरोपी लिपिक एक महिला को पेंशन जारी करने के नाम पर 1500 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था। महिला के बेटे ने इसकी शिकायत सीबीआई के टोलफ्री नंबर पर की थी। शुरुआती जांच में पुष्टि के बाद टीम ने जाल बिछाकर आरोपी लिपिक विजय शंकर शर्मा को गिरफ्तार किया। देहरादून सीबीआई कार्यालय के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।
दूसरी ओर विजिलेंस ने शुक्रवार को रामनगर के आरटीओ ऑफिस के प्रशासनिक अधिकारी को 2200 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारी ललित मोहन आर्या एक ई रिक्शा के रजिस्ट्रेशन के बदले रिश्वत की मांग कर रहा था। जिसकी शिकायत ई रिक्शा मालिक की तरफ से विजिलेंस में की गई। इसके बाद विजिलेंस ने पूरे मामले की जांच की। विजिलेंस की गुप्त जांच में शिकायत ठीक पाई गई। इसके बाद विजिलेंस की टीम ने शनिवार को एआरटीओ दफ्तर में छापेमारी की। जिसमें आरोपी प्रशासनिक अधिकारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हो गया।