पहाड़पानी में पुलिस ने दो किलो चरस पकड़ी
भीमताल। पहाड़पानी में मुक्तेवर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति से दो किलो चरस पकड़ी है।
आरोपी युवक उत्तराखंड परिवहन निगम में चालक बताया जा रहा जो वर्तमान में अवकाश में चल रहा है।
बीते शुक्रवार देर सायं थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर महेश जोशी के नेतृत्व में चुनाव आचार संहिता के दृष्टिगत सघन चेकिंग चलाया गया। पटवारी चौकी पहाड़पानी के पास एक व्यक्ति कुंदन सिंह निवासी खांकर- मोतियापाथर थाना लमगड़ा अल्मोड़ा को संदिग्ध प्रतीत होने पर उसकी गहनता से चेकिंग की गयी । उसके कब्जे से 2 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की गयी। क्षेत्राधिकारी भवाली प्रमोद कुमार साह के समक्ष अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना मुक्तेश्वर में धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। तस्करी करने वाला युवक उत्तराखंड परिवहन निगम में चालक बताया जा रहा है और वर्तमान में अवकाश में चल रहा है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया अधिक धन कमाने की लालसा में चरस की खेप पहाड़ी क्षेत्रों से ले जाकर हल्द्वानी में महंगे दामों में बेचने का कार्य करता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए उन्हें 2500 रुपए के पुरस्कार की घोषणा की गई है। टीम में थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर
महेश जोशी, त्रिलोक गोस्वामी, विपिन शर्मा, राजेश कुमार, संतोष कुमार, जितेंद्र कुमार, वीरेंद्र चौहान आदि शामिल रहे।