नैनीताल-अल्मोड़ा जनपद सीमा बैरियर से स्मैक की तस्करी करते दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार ।
नैनीताल । पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद स्तर पर नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रमोद कुमार शाह, क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक भवाली के नेतृत्व में कोतवाली भवाली पुलिस द्वारा नैनीताल-अल्मोड़ा जनपद सीमा पर स्थित कोतवाली भवाली की क्वारब चौकी बैरियर में सघन चेकिंग अभियान के दौरान व्यक्तियों, आशीष माझिला पुत्र अनिल सिंह माझिला निवासी ग्राम पनचौड़ा थाना कांडा जिला बागेश्वर व धवल कांडपाल, पुत्र राजेंद्र कांडपाल, निवासी ग्राम कांडे कन्याल थाना कांडा जिला बागेश्वर के कब्जे से कुल 4.060 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। जिन्हें उनके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया। जिस संबंध में कोतवाली भवाली में उपरोक्त दोनों अभियुक्त गणों के के खिलाफ धारा 8/21/ 29/60 एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर दोनो अभियुक्त गणों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तारी पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रकाश सिंह मेहरा, हेड कॉन्स्टेबल गोविंदी टम्टा,कांस्टेबल आनंद राणा
4. कांस्टेबल प्रेम प्रकाश
*मीडिया सेल*
*जनपद नैनीताल*।