नैनीताल । प्राधिकरण में प्रतिनियुक्ति में आये तीन अवर अभियंताओं ने अपने मूल विभाग कुमाऊं मंडल विकास निगम में ज्वाइनिंग दे दी है । दूसरी ओर प्राधिकरण कार्यालय में पुनः दूसरे विभागों के अवर अभियंताओं को प्रतिनियुक्ति लाने हेतु प्रक्रिया विचाराधीन है । ज्ञात हो कि वर्ष 2019 में केएमवीएन से तीन अवर अभियंता कमल किशोर जोशी, राजेश तिवारी व कविता शाह को प्राधिकरण में प्रतिनियुक्ति में लाया गया था। इनमें कमल जोशी नैनीताल व दो अन्य प्राधिकरण के हल्द्वानी कार्यालय में थे । 18 मई को प्राधिकरण के अध्यक्ष व कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने जब प्राधिकरण के हल्द्वानी कार्यालय का निरीक्षण किया तो उन्हें कई अनियमितताएं मिली । जिसके बाद कुमाऊं मंडल से प्रतिनियुक्ति पर आए अवर अभियंताओं को उनके उनको मूल विभाग भेजने के आदेश पारित हुए और 4 जून को उन्हें कार्यमुक्त भी कर दिया । जिन्होंने अब निगम में चार्ज भी ले लिया है । इस प्रकार अब प्राधिकरण के नैनीताल कार्यालय में केवल एक जे ई, हेम उपाध्याय हैं । हल्द्वानी रामनगर में भी एक ही जे ई हैं । इसलिये नए सिरे से अन्य विभागों के अवर अभियंताओं को प्रतिनियुक्ति में लाया जाएगा । लेकिन वर्तमान में अवर अभियन्ताओं की कमी के कारण नैनीताल व अन्य स्थानों में अवैध निर्माण बड़े स्तर पर होने लगे हैं ।