वीडियो–: अवैध रूप से पार्क हैं दुपहिया वाहन ।
नैनीताल । मल्लीताल पुलिस चौकी के ठीक सामने मॉडर्न बुक डिपो के आगे मोटर साइकिल की अवैध पार्किंग का मुद्दा भी गुरुवार को हाईकोर्ट में उठा ।
मुख्य न्यायधीश जी.नरेंद्र व न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ ने कोर्ट में मौजूद एस पी ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र से मौके का निरीक्षण कर अवैध रूप से खड़ी स्कूटी,बाइक को वहां से हटाने को कहा । यह मामला वहां के एक स्थानीय सीनियर व्यवसायी ने इस मामले में पक्षकार बनकर कोर्ट के समक्ष रखा । जिसमे फोटोग्राफ भी संलग्न किये गए हैं।
इस प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि इस स्थान पर कई युवा नशा करने के साथ ही खुले में पेशाब भी करते हैं । जिससे वहां आसपास गन्दगी भी होती है ।