नैनीताल । बाबा नींब करौरी के कैंची धाम में बुधवार को हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी । जहां भक्तों ने तपती धूप के बावजूद लम्बी कतार में खड़े होकर शुद्ध घी में बने पुओं का प्रसाद ग्रहण किया । कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल, एस एस पी पंकज भट्ट ने स्वयं भी लाइन में लगकर प्रसाद ग्रहण किया । साथ ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी दिनभर मेला परिसर में डटे रहे ।
कैंची मन्दिर के स्थापना दिवस के मौके पर बुधवार की सुबह विधि विधान के साथ पूजा अर्चना हुई । ततपश्चात मन्दिर में भोग लगाया गया । इससे पूर्व ही मन्दिर गेट पर सुबह 4 बजे तक भक्तों की भारी भीड़ जमा हो चुकी थी । जिसके बाद श्रद्धालुओं ने स्वतः स्फूर्त लाइन में पंक्तिबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार किया और नम्बर आने पर माल पुए का प्रसाद प्राप्त किया । दोपहर होने तक भवाली रोड व गरमपानी रोड में दोनों तरफ बाबा के भक्तों की कतार एक किमी लम्बी हो गई और भक्तों ने धूप की परवाह किये बिना प्रसाद ग्रहण किया । प्रसाद के पैकेट कई दिन पहले से बनने शुरू हो गए थे और मन्दिर प्रबन्धन द्वारा 1 लाख से अधिक पैकेट तैयार किये गए थे और प्रसाद बनने का क्रम आज भी जारी था । दोपहर बाद मन्दिर में भीड़ और बढ़ गई ।
कैंची में वाहनों आवाजाही आज बन्द थी और यातायात बाया रामगढ़ डायवर्ट किया गया था । भवाली से कैंची जाने के लिये शटल सेवा लगाई गई थी । जिन्हें मन्दिर से तीन किमी पहले रोका जा रहा था । जहां से पैदल मन्दिर जाना था । बड़ी संख्या में लोग निगलाट, नैनीताल के बिड़ला चुंगी, गरमपानी के रातीघाट आदि से पैदल मन्दिर पहुंचे । आसपास के गांवों के लोग पैदल ही मन्दिर आये । यात्रियों की सुविधा के लिये रोडवेज ने भवाली तक अतिरिक्त बस सेवा शुरू की थी । कई टैक्सी वाले निशुल्क सेवा दे रहे थे । सड़क में कई जगह प्रसाद व शीतल पेय के वितरण की व्यवस्था बाबा के भक्तों ने की थी । बाबा के भक्त जगह जगह अपनी ओर से कार सेवा कर पूण्य कमाने की कोशिश कर रहे थे । शायं तक मन्दिर में सैकड़ों भक्तों की लाइन प्रसाद ग्रहण करने के लिये लगी हुई थी ।