नैनीताल जिमखाना और डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन नैनीताल के तत्वधान में आयोजित 97 ऑल इंडिया जिमखाना क्रिकेट कप टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला आर्यन क्रिकेट क्लब अमरोहा और माउंट क्रिकेटर्स नैनीताल के मध्य जिसमें प्रथम बल्लेबाजी करते हुए माउंट क्रिकेटर ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 15.4 ओवर में 67 रन बनाए और ऑल आउट हुए । जिसमें सर्वाधिक नितिन ने नॉटआउट 18 और सिब्बल ने 14 रनों का योगदान दिया । आर्यन क्रिकेट क्लब अमरोहा की ओर से चमन, प्रशांत और यश ने दो-दो जबकि गगन और अजय ने एक खिलाड़ी को आउट किया । जवाब में आर्यन क्रिकेट क्लब अमरोहा ने 6.3 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया । जिसमें सर्वाधिक दीपक और साहिल ने 27-27 रनों का योगदान दिया । दूसरा मैच मक्कार स्पोर्ट्स नैनीताल और नॉकआउट मुरादाबाद के मध्य खेला गया । जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉकआउट मुरादाबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 132 रन बनाए ।। जिसमें सनी ने 28 और चेतन ने 17 रनों का योगदान दिया । मक्कार स्पोर्ट्स ग्रुप की ओर से अनिल ने 4 कुणाल ने दो, हिमांशु और विजय ने 1-1 खिलाड़ी को आउट किया । जवाब में मक्कार सपोर्ट ग्रुप 17 ओवर में 96 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । जिसमें दीपक ने 35 और राजन ने 14 रन बनाए । मुरादाबाद की ओर से विपिन और चेतन ने 3-3 विकास ने दो और अरबाज ने एक खिलाड़ी को आउट किया । आज के मैच के निर्णायक आनंद मेहता, गोपाल खेड़ा, मनीष बिष्ट जबकि स्कोरर धीरज पांडे थे । 21 अप्रैल को प्रतियोगिता के अंतर्गत दो मैच खेले जाएंगे । जिसमें पहला मैच डीडीए दिल्ली और गैलेक्सी ब्लू डायमंड नैनीताल जबकि दूसरा मैच शीला माउंट नैनीताल और सरवर सपोर्ट संभल के मध्य खेला जाएगा ।