नैनीताल । रविवार को गरमपानी खैरना के निकट भुजान के पास कोसी नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई । इनमें से एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है । जबकि एक युवक का पता नहीं चल है ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार को एयर फोर्स के भवाली  कार्यालय में  ठेकेदारी प्रथा में कार्यरत राजस्थान निवासी रवि कुमार यादव (25) तथा खुर्द, थराली, तहसील ग्वालदम निवासी संजय पांडे (21) अपने कुछ साथियों के साथ रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर भुजान क्षेत्र पहुंचे। खाना खाने के बाद दोनों कोसी नदी के किनारे नहाने लगे। पर्वतीय क्षेत्र में बारिश होने से कोसी नदी का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है। देखते ही देखते दोनों कोसी नदी के उफान की जद में आ गए तथा पलभर में ही ओझल हो गए। दोनों युवकों के नदी में डूबने से हड़कंप मच गया।  आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े तथा डूबे युवक की खोजबीन शुरू की गई। घटनास्थल से करीब चार किलोमीटर दूर बढेरी क्षेत्र में नदी के बीचों-बीच एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है। स्थानीय गोताखोर हरेंद्र सिंह मेहरा, गोविंद मेहरा, ईश्वर मेहरा, गणेश मेहरा की मदद से नदी के बीचो बीच फंसे शव को बाहर निकाल लिया गया। शव की शिनाख्त रवि कुमार यादव के रुप में हुई। अभी दूसरे युवक का कुछ पता नहीं चल सका है। एसडीआरएफ व पुलिस के जवान खोजबीन में जुट गए है। बेतालघाट पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page