नैनीताल । मंगलवार की सुबह पेट्रोल पंप तल्लीताल में चोरी हुई है । यहां दो युवक चोरी करते हुए सी सी टी वी में कैद हुए हैं । जिनकी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार तल्लीताल पेट्रोल पंप में सुबह चार बजे शटर का ताला तोड़कर 75 हजार की नकदी चोरी हुई है। पंप की सीसीटीवी फुटेज में दो अज्ञात युवकों को देखा जा रहा है। जिसमें एक युवक पेट्रोल पंप का जायजा लेते नजर आ रहा है। दूसरे युवक ने कार्यालय का ताला तोड़कर अंदर जाकर टेबिल के दराज से रखे पैसे चोर लिए। वहीं सीसी टीवी कैमरा देखने के बाद युवक फरार हो गया। पेट्रोल पंप स्वामी की शिकायत के बाद सीओ समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।
एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे के आधार पर युवकों की तलाश की जा रही है।