भीमताल विधानसभा चुनाव—-
यूकेडी प्रत्याशी राहुल का चुनाव प्रचार तेज,
घर-घर जाकर ग्रामीणों से मांग रहे हैं सहयोग
भीमताल। उक्रांद प्रत्याशी एडवोकेट हरीश चंद्र राहुल का चुनाव प्रचार तेज हो गया है। वह इन दिनों समर्थकों के साथ भीमताल विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में डोर-टू-डोर जाकर जनसंपर्क कर ग्रामीणों से सहयोग की अपील कर रहे हैं। उन्होंने बताया सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में आपदा व जंगली जानवरों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। आपदा से ग्रामीणों की खेती बाड़ी खत्म हो चुकी है। ऊपर से रही-सही कसर जंगली जानवर पूरा कर दे रहे हैं। इससे काश्तकार परेशान हैं और रोजी रोटी का संकट गहरा गया है। आपदा में मुआवजा नहीं मिला हैं जिन लोगों को मिला भी है वह नाममात्र का है। ओखलकांडा के हरीश ताल, ककोड़, पटरानी, गौनियारो, डूंगरी, मिडार, लूगड आसपास के दर्जनों गांवों की सबसे बड़ी समस्या मोबाइल नेटवर्क की बनी है। इस क्षेत्र में आज तक नेता किसी भी कंपनी का एक मोबाइल टावर तक स्थापित नहीं कर पाते हैं। नेटवर्क के अभाव में ग्रामीणों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया की यदि वह चुनाव जीते तो सबसे पहले इन मुद्दों पर कार्य कर तीन माह के अंदर ग्रामीणों की समस्या समाधान करायेंगे। क्षेत्र में टावर लगाया जायेगा। किसान समितियों के माध्यम से उनकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।