नैनीताल । भारतीय जनता पार्टी के महा जनसंपर्क अभियान में विशिष्ट व्यक्तियों से संपर्क कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने पद्मश्री अनूप साह,हॉकी के ओलपिंक खिलाड़ी राजेन्द्र रावत, हॉकी के राष्ट्रीय खिलाड़ी नरेंद्र बिष्ट,ललित साह के अलावा व्यापार मंडल तल्लीताल के अध्यक्ष मारुति साह व अन्य से भेंट की और केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियां बताई । इस दौरान इन विशिष्ट जनों ने केंद्र सरकार की नीतियों पर चर्चा की ।
केंद्रीय राज्य मंत्री नैनीताल के सांसद अजय भट्ट पूर्वान्ह में अयारपाटा स्थित पद्मश्री अनूप साह के आवास पर गए । जहां उन्होंने अनूप साह से लंबी वार्ता की । इसके बाद वे नैनीताल क्लब के निकट कैम्ब्रिज हाउस में हॉकी खिलाड़ी नरेंद्र बिष्ट से मिले । हॉकी के प्रसिद्ध खिलाड़ी ललित साह भी वहीं मौजूद थे । अजय भट्ट ने दोनों ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया । इस मौके पर नरेंद्र बिष्ट के बड़े भाई प्रो0 डी एस बिष्ट,घनश्याम लाल साह सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग भी मौजूद थे ।
इसके बाद अजय भट्ट तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति साह के आवास पर गए । जहां उन्होंने मारुति साह,नयना देवी व्यापार मंडल मल्लीताल के अध्यक्ष पुनीत टण्डन,तल्लीताल व्यापा मंडल के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे । इसके बाद केंद्रीय राज्य।मंत्री अजय भट्ट कैलाखान स्थित ओलंपियन खिलाड़ी राजेन्द्र रावत के आवास पर गए और राजेंद्र रावत का सम्मान किया ।
अजय भट्ट के साथ विधायक नैनीताल श्रीमती सरिता आर्य, मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, कार्यक्रम संयोजक दयाकिशन पोखरिया, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य गोपाल सिंह रावत,वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद सिंह पडियार,महामंत्री मोहित लाल साह, सभासद मनोज साह जगाती, सभासद मनोज जोशी, विधानसभा संयोजक महा जनसंपर्क अभियान भानु पंत, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बिष्ट,वरिष्ठ भाजपा नेत्री विमला अधिकारी, जीवंती भट्ट, नितिन कार्की,मनोज कुमार, रोहित भाटिया, राजीव साह, विक्रम रावत, संतोष कुमार, दीपिका बिनवाल, कविता साह गंगोला समेत भाजपा के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।